Mahindra का लग्जरी SUV बेहतरीन माइलेज के साथ हुआ लॉन्च, 2198सीसी इंजन के साथ मिलेगा प्रीमियम लुक

Mahindra Scorpio Z8 : ये एक बहुत ही दमदार और powerful SUV  है जिसकी भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता है। 

Mahindra Scorpio Z8

यदि आप सभी को भी महिंद्रा स्कॉर्पियो z8 पसंद है और आप खरीदना चाह रहे हैं तो आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं –

Mahindra Scorpio Z8:- Combination of power and style

Mahindra Scorpio Z8 एक ऐसी SUV है जो अपनी powerful Look के साथ- ही साथ स्टाइलिश और डिजाइन को लेकर चर्चा में रहती है। ये suv अपने आधुनिक सुविधाओं के लिए भी प्रसिद्ध है।

Properties:- 

इस suv में 2.2 लीटर mhawk 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन आता  है, जो 140 bhp की power  और 320 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

इस SUV  में आपको  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

Mahindra Scorpio Z8 में आपको ढेर सारे आधुनिक सुविधाएं मिल जाएगी। जिनमें आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, रियर पार्किंग कैमरा, और क्रूज़ कंट्रोल जैसे मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं।

SAFETY के लिए देखे तो, Mahindra Scorpio Z8 में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

Mahindra Scorpio Z8 Engine & Mileage 

इसमें आपको 2198सीसी का पावरफुल इंजन मिल जाएगा। जो इस suv को और अधिक प्रीमियम बनाता है। 

काफी लोग इसके माइलेज के बारे में जानना चाह रहे होंगे, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस suv में आप लोगों को 15 kmpl का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा। 

Mahindra Scorpio Z8 Price

Mahindra Scorpio Z8 एक स्टाइलिश और शक्तिशाली एसयूवी है। जो आपको 4×4 में मिलेगा। यदि हम इसमें शुरुआती कीमत के बारे में जाने तो इसका कीमत 20 लख से होती है। 

More From Author

अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla ने रचा इतिहास, लॉन्च से पहले पत्नी कामना के लिए लिखा ये इमोशनल नोट

स्पोर्टी लुक और 452cc पावरफुल इंजन के साथ बाजार में तहलका मचाने आया Royal Enfield Himalayan 450, देखें कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *